खेमनीचक-बुखार ग्रस्त युवक निकला कोरोना पॉजिटिव,चार दिनों से एनएमसीच में भर्ती था,युवक माता पिता और बहन को जांच के लिए ले जाया गया
फुलवारीशरीफ (अजीत)।पटना के बाईपास इलाके में स्थित खेमनीचक के एक बीस वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर से एक बार फिर बाईपास इलाके में हडकंप मच गया।जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम खेमनीचक के शिव नगर रोड नम्बर तीन में पहुंची और एक घर के सभी तीन सदस्यों को एम्बुलेंस से अपने साथ कोरोना टेस्ट के लिए ले गयी।प्रशासन ने उस मकान को सिल करते हुए आस पास के लोगों को घर से बाहर निकलने की सख्त मनाही कर दी है।स्थानीय ज्वेलरी शॉप चलाने वाले दुकानदार के बीस साल के बेटे को बुखार था जिसकी जाँच के लिए उसे परिजन एनएमसीच में भर्ती कराए थे।चार दिनों से नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया।खेमनीचक इलाके के लोगों में दहशत का माहौल हो गया।राम कृष्णा नगर थानेदार मनोज कुमार सिन्हा ने बताया की रोड नम्बर तीन में रहने वाले एक परिवार का बीस साल के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है।रोड नम्बर तीन के शिव नगर के उस इलाके को सिल करने की करवाई की जा रही है।कोरोना पॉजिटिव युवक के माता पिता और बहन को कोरोना जाँच के लिए ले जाया गया है।


