बिहार में अब खुलेंगी इलेक्ट्रॉनिक, आटोमोबाइल और हार्डवेयर की दुकानें
पटना। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बीते लगभग एक महीने से ज्यादा समय से ठप पड़े आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए बिहार सरकार ने लॉकडाउन के बीच थोड़ी ढील दी है। बुधवार को गृह विभाग ने तीन मई को जारी आदेश में संशोधन करते हुए सभी जिलों में इलेक्ट्रॉनिक, आटोमोबाइल, हार्डवेयर, निर्माण सामग्री और प्रदूषण जांच केन्द्रों को खोलने का निर्देश जारी किया है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि बिहार सरकार का यह आदेश कंटेनमेंट जोन में लागू नहीं होगा। विभाग ने सभी जिलों के डीएम को इस संबंध में आदेश जारी करने का निर्देश दिया है। सभी जिलों के डीएम को यह फैसला लेने का अधिकार दिया गया है कि दुकानें एक साथ खोली जाएं या इसके लिए रोटेशन तय किया जाए। जिन दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है, उसमें इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडिसनर, मोबाइल, कंप्यूटर, यूपीएस और बैट्री की दुकानें और सर्विस सेंटर शामिल हैं। इसके साथ ही आटोमोबाइल, टायर-ट्यूब, ल्यूब्रिकेंट के दुकानें और सर्विस सेंटर भी खुलेंगे।


