December 5, 2025

पालीगंज में बीज व खाद दुकान में लगाई आग, प्राथमिकी दर्ज

पालीगंज। सोमवार की रात पटना जिला के खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के गौसगंज बाजार स्थित खाद व बीज के एक दुकान में अपराधियों ने आग लगा दिया। इस बाबत पीड़ित दुकानदार ने खिरीमोड़ थाने में एक नामजद तथा तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव निवासी गजेंद्र कुमार अपने ही मकान में खाद व बीज का दुकान खोल रखा है। जिसमें सोमवार की रात आग लग गयी। दुकान से निकलती आग की लपटों को देख ग्रामीण जागे व आग पर काबू पाया। इस अगलगी से दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गयी है। वहीं पीड़ित दुकानदार ने आवेदन के माध्यम से खिरीमोड़ थाने की पुलिस को बताया कि गौसगंज के ही जयराम गोस्वामी का पुत्र बबलू गोस्वामी पूर्व से ही मेरी हत्या करने की योजना बना रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि बबलू गोस्वामी ही अपने तीन अन्य व अज्ञात लोगों के साथ मेरे दुकान में आग लगाई है। आग लगने के पूर्व दुकान में रखे 15 हजार रुपये भी चुरा लिया है। इस मामले में खिरीमोड़ पुलिस पीड़ित की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच किया जा रहा है।

You may have missed