मजदूरों की समस्याओं और मांगों को लेकर संपतचक और फुलवारी में विरोध दिवस मना
फुलवारी शरीफ। भाकपा माले प्रखंड कमिटी संपतचक और फुलवारी के कई इलाके में वाम पार्टियों का राज्यव्यापी विरोध दिवस को लेकर धरना दिया गया। भाकपा माले के वरिष्ठ नेता शरीफा मांझी, गुरुदेव दास और संपतचक प्रखंड सचिव सत्यानन्द कुमार ने कहा कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से कई मांग किया गया है, जिसमें पीएम केयर फंड से सभी मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने, पीएम केयर फंड से सभी मजदूरों को दस दस हजार रुपए गुजारा भत्ता देने, लॉक डाउन से प्रभावित सभी मजदुर परिवारों को रोजगार की गारंटी देने, अस्पतालों में इलाज की बेहतर व्यवस्था आदि प्रमुख हैं।


माले नेता ने कहा कि देशव्यापी विरोध के कारण ही सरकार प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने पर सहमत हुई है। तारनपुर में सरयुग दास, विकास दास, सुभाष दास, राजेश दास, लंका कछुआरा में धनपत दास, अजीत दास, सुनैना देवी, गोपालपुर के हंडेर में लोकल कमिटी सचिव धनराज पासवान, सिभीषण आर्य, प्यारे मांझी, सकलदीप मांझी, कनौजी कछुआरा में विनोद पासवान, शांति देवी, नहरी देवी, कौलेश्वरी देवी शामिल रहे। वहीं फुलवारी में सलारपुर, पलंगा, गंजपर, सोता चक, परसा सहित कई ग्रामीण इलाकों में भाकपा माले ने वाम पार्टियों का राज्यव्यापी विरोध दिवस पर प्रदर्शन किया। इसमें पप्पू मांझी चतरगुन मांझी, ललीन पासवान, छोटू मांझी, मंटु साह, बबन दास, रंजन दास, प्रहलाद पासवान सहित अन्य शामिल रहे।

