दरभंगा : कोटा से 1129 छात्रों को लेकर बिहार पहुंची स्पेशल ट्रेन
दरभंगा। लॉक डाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के बिहार वापस लौटने का सिलसिला जारी है। केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन में संशोधन किए जाने के बाद शुरू किए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या प्रवासी मजदूर एवं छात्र बिहार लौट रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान के कोटा से स्पेशल ट्रेन छात्र-छात्राओं को लेकर दरभंगा जंक्शन पहुंची। ट्रेन में 1129 बच्चों के सवार होने की बात कही गई है। ट्रेन से सभी को बारी-बारी से उतारा गया। उसके बाद बसों के द्वारा एमएलएसएम कॉलेज सेंटर पर ले जाया गया। वहां जरुरी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात सभी को होम क्वारंटाइन के लिए अपने-अपने घर भेज दिया गया।
इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद से 1208 प्रवासियों को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। इन यात्रियों का मेडिकल परीक्षण के बाद प्रशासन इनके घर के पास बने क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिन रहना होगा। वहीं कोटा से छात्रों को लेकर तीन ट्रेनें सोमवार को बिहार पहुंचीं। कोटा से दो ट्रेनें बरौनी जंक्शन पहुंचीं, जिनसे 2280 छात्र आये। वहीं, कोटा से गया जंक्शन पहुंची एक ट्रेन से 994 छात्र आये। दो ट्रेनें केरल से दानापुर पहुंचीं, जिनमें एक तिरुर और दूसरी एर्नाकुलम से खुली थी। इन दोनों ट्रेनों से 2310 प्रवासी मजदूर पहुंचे थे। इसके बाद सभी को बसों से गृह जिला भेज दिया गया।


