सरकारी जमीन के विवाद में दो गुट भिड़े, आधा दर्जन से अधिक जख्मी, चार गिरफ्तार
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के मुरादपुर गांव में दो चचेरे भाईयों में जामकर मारपीट हो गयी। इसमें दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस लड़ाई झगड़े में दोनों ओर से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। वहीं सूचना पाकर जानीपुर थाना पुलिस पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी। वहीं मारपीट में घायलों का इलाज के लिए लोग अस्तपाल ले गये।
जानकारी के अनुसार प्रमोद पासवान और ललन पासवान दोनों चचेरे भाई हैं। एक भाई के रैयती जमीन के सामने वाली सरकारी चाट वाली जमींन दूसरे भाई के कब्जे में हैं। इसी को लेकर दोनों पट्टीदार भाईयों में झगड़ा हुआ है। सोमवार को बाता बाती होते-होते विवाद बढ़ गया। एक भाई के पक्ष का कहना है कि जो सरकारी चाट वाली जमीन है, उसके हिस्से की जमीन के सामने हैं, उस पर दूसरे पट्टीदार कैसे काबिज रह सकते हैं। थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि सरकारी जमीन को लेकर मारपीट हुई है। इसमें दोनों पक्ष से दो-दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जिनमे प्रमोद पासवान, ललन पासवान, लालदेव पासवान और सोनू पासवान को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


