December 5, 2025

कोई ना कोई बहाना कर टरका देता है जनवितरण प्रणाली विक्रेता, मुखिया का घेराव

मसौढी। बीते तीन-चार माह से सरकारी अनुदानित खाद्यान से वंचित प्रखंड की तिनेरी पंचयत के तिनेरी मुशहरी के करीब सौ महादलितों ने सोमवार को पंचायत की मुखिया रेणु देवी का घेराव उनके घर पर किया। उनका आरोप था कि उनकी पंचायत के दो जनवितरण प्रणाली विक्रेता हैं और वे उन्हें उनका खाद्यान बीते 3-4 माह से नहीं दे रहे हैं। उनका आरोप था कि जब वे एक विक्रेता के पास जाते हैं तो वे उनका वहां का राशन कार्ड न होने का हवाला दे उन्हें दूसरे विक्रेता के पास भेज देते हैं। लेकिन दूसरा विक्रेता भी उन्हें अपने यहां उनका कार्ड न होने की बात कह उन्हें टरका देता है। इधर मुखिया रेणु देवी ने बताया कि ऐसे करीब सौ उपभोक्ता हैं जो राशन से वंचित हैं और विक्रेता उन्हें कोई ना कोई बहाना कर टरका देता है। पंचायत की मुखिया होने के नाते वे उनके पास आते हैं। उन्होंने बताया कि बीते 10-15 दिन पूर्व जब उपभोक्ता ऐसी शिकायत लेकर उनके पास आए थे तो उनके आग्रह पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वहां पहुंचे थे व कुछ उपभोक्ताओं को राशन भी दिलवाया था। साथ ही सबों को राशन मिलने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि वे इसकी शिकायत प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन अब तक नतीजा सिफर ही रहा है। इधर एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि विक्रेता ने पूर्व में उपभोक्ताओं को खाद्यान देने का आश्वासन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया था। फिर उससे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद ही वे इस संबंध में कुछ कह पाएंगे।

You may have missed