बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 528; 129 मरीज हुए ठीक
पटना। लॉक डाउन के बीच बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ने का क्रम लगातार जारी है। अभी बिहार में 5 नये मामले सामने आए हैं। कैमूर से 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि तीन बजे के बाद 2 बेगूसराय और 1 समस्तीपुर से पॉजिटिव केस मिला है। इस तरह अब तक कुल 11 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके पहले आज 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिससे पूरे बिहार में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े 523 हो गये थे और यह नये मामले सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े 528 हो गए हैं। उत्तर बिहार में मधुबनी कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है। मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के पट्टी टोल के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में कोरोना के 129 मरीज ठीक हुए हैं, वहीं 4 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। रविवार को बिहार में कोरोना के 37 मरीज मिले थे। बिहार के 38 जिलों में लगभग 30 जिले कोरोना से प्रभावित हैं।


