बिन मौसम बरसात से गेंहू के फसल को क्षति नही, रिपोर्ट से किसान हुए मायूस
फतुहा। पटना के फतुहा प्रखंड कृषि कार्यालय ने सरकार के पास जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें बताया गया है कि बिन मौसम बरसात से गेंहू के फसल की कोई क्षति नहीं हुई है। जैसे ही इस रिपोर्ट की जानकारी प्रखंड के किसानों को हुई, उन्होंने नाराजगी जताई है। किसानों ने प्रखंड के आत्मा अध्यक्ष विनय सिंह के नेतृत्व में इस बात की शिकायत बजाप्ते पत्र लिखकर कृषि मंत्री को भेजा है तथा पुन: जांच करा नयी रिपोर्ट भेजने की मांग की है। किसानों की माने तो बिन मौसम बरसात से प्रति बिगहा आठ से दस मन गेहूं निकल रहा है, जबकि प्रति बिगहा बीस मन गेहूं निकलना चाहिए। जब इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कृषि समन्वयक के द्वारा जांच करने के बाद ही रिपोर्ट भेजी गई है।


