December 5, 2025

दक्षिण से दो स्पेशल ट्रेनों में दानापुर स्टेशन पहुंचे 2000 से अधिक बिहारी, कोई भूखे आया तो कोई बिस्कुट के सहारे

खगौल (अजीत)। लॉक डाउन में फंसे बिहार के लोगों को लेकर दो स्पेशल ट्रेनों से करीब दो हजार से अधिक यात्रियों को लेकर ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची है। बाहर से आये यात्रियों को अधिकारियों की मौजूदगी में स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही स्क्रैनिंग की गयी, उसके बाद उन्हें उनके गंतव्य स्थानों तक जाने वाली बसों में बिठाकर रवाना किया जायेगा। दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को उनके गृह नगर ले नए के लिए सरकार की बसें खड़ी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक ट्रेन एर्नाकुलम और दूसरी ट्रेन तिरुर स्टेशन से चलकर पटना के दनापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। दोनों ट्रेनों में करीब 2310 से अधिक यात्री बताये जा रहे हैं।
दानापुर स्टेशन पर सोमवार को तिरुवंतपुरम से चलकर कोरोना के बीच फंसे छात्रों मजदूरों को लेकर ट्रेन के पहुंचते ही मजदूरों के बीच जहां एक तरफ खुशी की लकीर चेहरे पर साफ झलक रही थी, वहीं दूसरी तरफ घर पहुंचने की खुशी में आंखें भर आई। बाहर से आने वाले मजदूरों छात्रों के लिए पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र वर्मा सहित रेलवे के सीनियर डीसीएम रेलवे के कई अधिकारी, जिला पुलिस बल और कई थाना के सब इंस्पेक्टर को लगाया गया था। इसका मॉनिटरिंग खुद डीएम कुमार रवि कर रहे थे। उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और शांतिपूर्वक जिला वाइज बस को लेकर चलने का दिशा निर्देश दे रहे थे।
वहीं केरला से आए अकबर ने बताया कि उन्हें 910 रुपैया ट्रेन का भाड़ा लगा है। इसके अलावा बस का भाड़ा अलग है। अकबर ने बताया कि 2 तारीख को वह ट्रेन में सवार हुए थे और आज 4 तारीख की शाम वे दानापुर पहुंचे हैं। इस बीच 2 दिनों तक उन्होंने कुछ भी नहीं खाया सिर्फ पानी और पास में रखे कुछ बिस्कुट के सहारे हैं। वहीं एक मजदूर ने बताया कि उन्हें अररिया जाना है और जो भी पैसा वहां थे उनका पूरा पॉकेट खाली हो चुका है। अब घर किसी तरह पहुंचकर अपने परिवार के बीच पहुंच जाएं, इससे बड़ी खुशी उनके लिए कुछ नहीं होगी।

You may have missed