पटना में मौसम में बदलाव : अचानक चली आंधी, कई हिस्सों में उखड़े पेड़, गिरी बिजली के तार, लाइट गुल
फुलवारी शरीफ/पटना (अजीत) । अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से पर बने हवा के निम्न दबाव के चलते अचानक मैदानी इलाके में तेज रफ्तार आंधी ने राजधानी पटना, फुलवारी शरीफ समेत आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदल दिया। तेज रफ्तार हवा और आसमान में छाए बादलों ने राजधानी के सभी हिस्सों में मौसम बिगाड़ दिया। सड़कों पर धूल भरी आंधी चलने से वाहन चलाने वाले को एकाएक रुकना पड़ा और देखते ही देखते दिन में रात का नजारा हो गया। वाहन चालकों को थोड़ा रुकने के बाद लाइटें जलाकर आगे बढ़ना पड़ा। वहीं अचानक आयी आंधी ने कई हिस्सों में पेड़ उखाड़ दिए तो कई इलाके में बिजली के तार टूट कर गिर गए। इस बीच शॉर्ट लगने से कई इलाके में ट्रांसफार्मर उड़ गए और बिजली गुल हो गयी। राजधानी पटना के गर्दनीबाग, फुलवारी, खगौल, दानापुर समेत आसपास के कई हिस्सों में बिजली चली गयी।


पांच से दस मिनट तक तेज रफ्तार आंधी और ठंडी हवाओं ने पूरे राजधानी का मौसम ठंड़ा कर दिया। इसके बाद तेज हवा के साथ ही बारिश होने लगी। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से पर एक निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान से होकर उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में आ रहा है। राजधानी पटना के तमाम हिस्सों में शुक्रवार की सुबह दस बजे से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और काले काले बादलों की वजह से दिन निकलने से पहले ही अँधेरा छा गया है। पूरे पटना में झमाझम बारिश होने लगी। सुबह पौ फटते ही धूप खिली थी तो मौसम में गर्माहट भी थी लेकिन अचानक आयी आंधी ने मौसम बिगाड़ दिया और देखते ही देखते अंधियारा छाने लगा और देखते ही देखते तेज ठंडी हवाओं के साथ बारिश होने लगी। मौसम का मिजाज बदलने से लोगो को ठंड का अहसास होने लगा।बता दें कि पहले ही मौसम विभाग पटना सहित बिहार के कई जिलों में मौसम खराब होने आंधी बारिश के साथ ओले पड़ने का अलर्ट जारी कर चुका था। मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पटना सहित बिहार के अन्य जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार है। पटना में पिछले 48 घटे से मौसम सामान्य है। सुबह की शुरुआत धूप के साथ हो रही है जो शाम तक बरकरार रहती है। इसकी वजह से दिन में तापमान 32 से 34 डिग्री तक पहुंच जा रहा था ।

