December 5, 2025

फतुहा : सैकड़ों की आबादी का प्यास बुझाने वाला चापाकल सालों से खराब

फतुहा। सैकड़ों की आबादी का प्यास बुझाने वाली चापाकल वर्षाें से खराब पड़ी है, लेकिन इस खराब पड़े चापाकल पर किसी जवाबदेह अधिकारियों की नजर अब तक नहीं गई है। यहां रहने वाले स्थानीय लोग बिना चापाकल के जैसे-तैसे काम चला रहे हैं। यह स्थिति है फतुहा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के नीचे झोपड़पट्टी में बसी बखो टोली की। इस टोली में रहनेवाले सैकड़ोें लोग पानी के लिए या तो प्लेटफार्म पर जाते हैं या आसपास के इलाके में स्थित चापाकल पर। खराब पड़े इस चापाकल की स्थिति यह है कि इसके आसपास कूड़े का ढेर लग गया है। कारण यह है कि यहां रहनेवालों ने न तो शिकायत की और न ही किसी संबंधित कर्मी की इस पर नजर गई। नतीजा है कि इस टोली के लोग पानी ढोने के लिए मजबूर हैं। टोली के रहनेवाले लोगों ने बताया कि छोटी-मोटी खराबी होने पर हमलोग इसकी मरम्मत करा लेते थे। लेकिन, जब यह ज्यादा खराब हो गया तो हमलोगों ने इसे उसी हाल में छोड़ दिया।

You may have missed