युवा कांग्रेस ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र, कोटा से बिहारी छात्राओं को लाने की मांगी अनुमति
पटना। बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने देश के विभिन्न राज्यों में फंसे छात्रों एवं मजदूरों की बिहार वापसी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में सरकार से छात्रों को वापस लाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने लिखा है कि मैं आपको यह पत्र उन हजारों बिहारी भाई-बहनों की ओर से लिख रहा हूं जो आशा एवं उम्मीदों के साथ अपने साथी बिहारी छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया के माध्यम से हमें पता चला कि आपने प्रधानमंत्री जी के समक्ष इन्हें वापस लाने की अनुमति की मांग की थी और केंद्र सरकार ने उसे मान लिया है। इसके लिए आपको बधाई। इससे हम सभी को एक उम्मीद की किरण बंधी थी कि अब आपकी सरकार इन्हें वापस ले आएगी। लेकिन फिर जो उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का बयान आया वह बिहार के 12 करोड़ लोगों की उम्मीदों को तोड़ने वाला था।


उन्होंने आगे लिखा है कि अगर सरकार के पास संसाधन नहीं है तो युवा कांग्रेस भीख मांगकर इन्हें वापस लाने का काम करेगी। लेकिन बिहार के भविष्य को हम यूं ही भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते। नीतीश कुमार एवं उनके मंत्रियों ने भी कहा है कि वे राज्य की सीमा पर इनका स्वागत करेंगे। हम इन्हें राज्य की सीमा तक लेकर आयेंगे। राजस्थान की कांग्रेस सरकार से भी हरसंभव सहयोग लिया जाएगा।

