January 1, 2026

वैशाली : राशन के लिए भटक रहे सैदवाद ग्रामवासी, राशन मांगने पर डीलर देते हैं गाली

वैशाली। बिहार के वैशाली जिला के राघोपुर प्रखंड के सैदवाद गांव में डीलर द्वारा जमकर मनमानी किए जाने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि डीलर राशन कार्डधारियों को बीते चार महीने से राशन नहीं दे रहा है, जिसके कारण लोगों के बीच खाद्य सामग्री का घोर अभाव हो गया है। जिसके कारण आज सैदवाद वार्ड 11 के दर्जनों उपभोक्ताओं का आक्रोश डीलर के मनमानी के प्रति फूट पड़ा। उपभोक्ताओं ने डीलर के मनमानी के विरुद्ध प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोगों के पास राशन कार्ड हैं, उसके बावजूद डीलर चार महीने से राशन नहीं दे रहा है, जिससे हम लोगों के समक्ष इस लॉक डाउन में खाद्य सामग्री का अभाव हो गया है। उपभोक्ताओें ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमलोग डीलर के पास राशन की मांग करने गये तो डीलर दीनानाथ पुलिस की धमकी देते हुए महिलाओंं के साथ गाली गलौज करने लगा।
वहीं महिला उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर द्वारा प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत मिलने वाली राशन नहीं दिया जा रहा है। पूछने पर बोलते हैं कि जहां जाना है जाइए, हमें किसी से डर नहीं है। बता दें कि लॉक डाउन को देखते हुए सरकार ने पूर्व से मिलने वाले राशन के अतिरिक्त प्रति सदस्य पांच किलो चावल देने का आदेश दिया है। लेकिन सैदवाद के डीलरों पर सरकार के आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है।

You may have missed