बिहार : कांग्रेस विधायक ने पत्नी का बर्थडे मनाने के लिए तोड़ा लॉकडाउन
पटना। बिहार के एक और विधायक द्वारा लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने की खबर सामने आयी है। इसके पूर्व नवादा के हिसुआ भाजपा विधायक ने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए विधायक जी को पास निर्गत करने वाले अधिकारियों व चालकों पर गाज गिरायी थी। अब जो ताजा मामला सामने आ रही है, वह जमुई के सिकंदरा विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी से जुड़ा है। बताया जाता है कि विधायक जी को पटना में पत्नी का जन्मदिन मनाना था, जिसके लिए उन्होंने सारे सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए कई जिलों के सीमा को लांघते हुए जमुई से पटना पहुंचे। कांग्रेस विधायक लॉकडाउन के दौरान बिना पास के जमुई से पटना चले गए। जबकि एक जिले से दूसरे जिले जाने को लेकर अंतर जिला पास की आवश्यकता होती है। पास निर्गत करने के लिए प्रशासन के द्वारा उस जिले में जाने का कारण पूछा जाता है और संतुष्ट होने के बाद ही पास निर्गत किया जाता है। लेकिन देखा जाए तो यह सब सिर्फ आम लोगों के लिए ही प्रभावी है। विधायक जी बीते चार दिन पहले तक सिकंदरा विधानसभा में घूम-घूम कर लोगों के बीच राशन बांट रहे थे। लगातार उनकी तस्वीरें छप रही थी, फिर अचानक खबर आई कि विधायक बंटी चौधरी अपनी पत्नी का जन्मदिन पटना में मना रहे हैं और वहां लोगों के बीच राशन बांट रहे हैं। जब यह तस्वीर सामने आई तो यह सवाल भी उठकर सामने आ गया कि आखिर विधायक जी ने जमुई से पटना तक का सफर पूरा कैसे किया, जब इसकी पड़ताल की गई तो जिला प्रशासन के द्वारा यह साफ कहा गया कि हमने तो विधायक जी को पास निर्गत ही नहीं किया। ऐसे में बिना पास के विधायक जी जमुई से पटना कैसे चले गए। जबकि विधायक जी को पटना जाने के लिए नवादा, शेखपुरा, नालंदा जैसे कोरोना से संक्रमित जिलों से होकर गुजरना पड़ा होगा। दूसरा सवाल यह उठ रहा है कि जब विधायक जी जमुई से पटना की यात्रा कर रहे थे तो उन्हें इन जिलों की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा रोका क्यों नहीं गया। ऐसे में सिकंदरा के विधायक जी का पटना तक पहुंच जाना सवाल बन गया है। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर विधायक श्री चौधरी ने कि कहा कि बीते 20 अप्रैल के बाद से विधानसभा खुल गया है, इसके अलावे उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
इस बाबत जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी को हमारे द्वारा पास निर्गत नहीं किया गया है, वह पटना कैसे पहुंचे हैं यह वही बता सकते हैं।


