खबरें मसौढ़ी की : दो अलग-अलग मारपीट की घटना में कई घायल, दो ट्रैक्टर बरामद
मारपीट कर सिर फोड़ा, नकदी भी ले गए
मसौढी। थाना के नागस्थान के बक्खू आनंद बिंद की पुत्री प्रियंका कुमारी (7) को गांव के ही रामलक्ष्य बिंद व उसकी पत्नी अनिता देवी ने उस वक्त पिटाई कर दी जब वह नल पर पानी लेने गई थी। जब इसका विरोध उसकी मां फूलवंती देवी ने किया तो उन्होंने उसे लाठी से पीट उसका सिर फोड़ दिया। आरोप है कि जब बक्खू आनंद बिंद पत्नी को छुड़ाने गया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। आरोप यह भी है कि इस दौरान उन्होंने उसके घर से पांच हजार रूपए भी ले लिया। इस संबंध में फूलवंती देवी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गाली गलौज करने से मना करने पर मां व पुत्र का सिर फोड़ा
मसौढी। थाना के गडिहारा के लालबाबू प्रसाद के घर पर चढ़कर मंगलवार को गांव के ही बबन साव, भोला साव, पिंटू कुमार, करण कुमार, सुरेंद्र कुमार ने गाली गलौज किया। जब लालबाबू की पत्नी फूलवंती देवी ने गाली देने से मना किया तो आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। जब उसका पुत्र नीरज कुमार उसे बचाने आया तो आरोपितों ने उसे भी लाठी से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। बाद में ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इस संबंध में फूलवंती देवी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बालू लदा दो ट्रैक्टर बरामद
मसौढी। थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम स्थानीय मोहन पथ से बालू लदा दो ट्रैक्टर बरामद किया। इस बाबत पुंलिस ने बताया कि आरोपितों ने पितवांस स्थित पुनपुन नदी से अवैध रूप से बालू की निकासी व ढुलाई की है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

