January 1, 2026

लाइफलाइन की भूमिका में पूर्व मध्य रेल : तीन दिनों में 722 मालगाड़ियों का हुआ परिचालन

हाजीपुर। लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं लदान हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा मालगाड़ियों का परिचालन निरंतर जारी है। 25 से 27 अप्रैल तक तीन दिनों में पूर्व मध्य रेल में 722 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया। इस दौरान पूर्व मध्य रेल के विभिन्न टर्मिनलों पर 220 रेक की लोडिंग की गई एवं 55 रेक अनलोड किए गए। इनमें मुख्यत: आम लोगों के दैनिक आवश्यकता से जुड़ी वस्तुओं के 17 रेक, कोयला के 194 रेक तथा तथा अन्य विविध सामग्रियों के 09 रेक सहित कुल 220 रेक की लोडिंग की गई। साथ ही खाद्य सामग्री के 05 रेक, कोयला के 38 रेक, पेट्रोलियम पदार्थ के 01 रेक तथा चावल, नमक आदि के 11 रेक सहित कुल 55 रेक सामानों की अनलोडिंग हुई।

You may have missed