September 17, 2025

फेसबुक लाइव हुए कुशवाहा: सरकार के समक्ष रखा 7 सूत्री मांग, रालोसपा नेता 25 अप्रैल को करेंगे उपवास

पटना। लोक समता पार्टी के प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को फेसबुक लाइव आए। उन्होंने कोरोना से लेकर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। कोरोना संकट से उबरने के लिए लोगों से संयम से रहने की अपील की। इसके साथ ही नीतीश सरकार को भी घेरा तथा कई मांगें रखी। उन्होंने लॉकडाउन में कहीं-कहीं पुलिस की ओर से की जा रही बर्बरता की निंदा की। वहीं विभिन्न मांगों को लेकर पार्टी नेताओं के 25 अप्रैल को उपवास पर रहने की बात कही।
कुशवाहा ने देश में कोरोना से उत्पन्न सामाजिक आर्थिक समस्या पर विस्तार से पार्टी की राय फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश और देश के सामने रखते हुए बिहार में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में गरीबों के समक्ष रोजी-रोटी और उससे उत्पन्न भुखमरी की समस्या आ गयी है, इस पर नीतीश सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश भर में रहने वाले गरीबों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। दूसरे राज्यों में बिहार के रहने वाले प्रवासियों को भोजन व आवास की दिक्कत हो गई है, लेकिन बिहार सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कोटा समेत अन्य जगहों पर फंसे बिहार से बाहर पढ़ने गए छात्रों की दयनीय स्थिति पर भी रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की आड़ में पुलिस अपनी बर्बरता की अपनी सीमा पार कर चुकी है। हाल के दिनों में निश्चित रूप से पुलिस ने राज्य में अपनी जान को जोखिम में डालकर सराहनीय काम किया है, लेकिन राज्य के कई स्थानों पर निरीह और निर्दोष लोगों पर ऐसी बर्बर कार्रवाई की है, जिसकी सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि नावकोठी (बेगूसराय) एवं गोह (औरंगाबाद) में पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई अत्यंत की शर्मनाक और निंदनीय है। पुलिस की वर्दी में किसी की हत्या करने की छूट किसी भी रूप में घोर अन्यायपूर्ण है। ऐसे मामलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उपवास के माध्यम से आंदोलन करने की बात कही। उन्होंने फेसबुक लाइव के माध्यम से सरकार के समक्ष सात सूत्री मांगों को रखा। इस बाबत राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ने बताया कि उपरोक्त मांगों को लेकर 25 अप्रैल को पार्टी के प्राथमिक इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पदाधिकारी एवं अन्य साथी उपवास पर रहेंगे। सभी पदाधिकारी एवं अन्य पार्टी नेता अपने-अपने घरों के बाहर दरवाजे पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क लगाकर उपवास पर बैठेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक किया जाएगा।

You may have missed