September 18, 2025

फुलवारी के बोचाचक में 694 घरों को किया गया सैनिटाइज

फुलवारी शरीफ। पटना में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बीच फुलवारी शरीफ में एम्स के नजदीक वाले इलाके में घरों को सैनिटाइज कराने का काम तेजी से चल रहा है। बभनपुरा से शुरू हुआ सैनिटाईजिंग का काम गुरुवार को बोचाचक पहुंच गया।
पीएचसी की हेल्थ मैनेजर शिप्रा चौहान ने बताया कि फुलवारी प्रखंड के बोचाचक में 694 घरों में कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन किया गया। घरों को सेनेटाइज करने में पीएचसी के सुपरवाइजर, एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है। साथ ही टीम में शामिल आशा कार्यकर्ताओं और अन्य घरों के लोगों से उनके स्वास्थ्य की पूरी रिपोर्टिंग भी ले रही हैं। इस दौरान थाना पुलिस और प्रखंड के अधिकारियों के साथ ही इलाके के जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जा रही है।

You may have missed