September 17, 2025

बिहार में एक साथ मिले 10 नए कोरोना पाजिटिव, मचा हड़कंप

पटना। बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पल-पल बदल रही है। बीते तीन दिनों में जिस तरह से बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी आयी है, उससे बिहारवासी दहशत में आ गए हैं। राज्य में बुधवार को फिर एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को 13 पॉजिटिव मरीज मिले थे तो इसके पहले सोमवार को एक साथ 17 नए मरीज मिले थे। इन तीन दिनों में देखें तो बिहार में कोरोना के अभी तक कुल 40 मरीज मिले हैं। लोग कह रहे हैं कि बिहार में जिस तरह से कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है, इसे देखते हुए राज्य सरकार को लॉक डाउन में जरूरी कामों के लिए छूट नहीं दिया जाना चाहिए था।
स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि जांच रिपोर्ट के मुताबिक पांच और कोरोना पॉजिटिव के नए केस मिले हैं जो सभी पटना जिले के हैं। इनमें से तीन पुरुष जिनकी उम्र क्रमश: 28, 32, 45 साल की है, ये सभी पटना के खाजपुरा इलाके के हैं तो वहीं एक पुरुष जिसकी उम्र 42 साल की है वो पटना के जगदेव पथ का है तो वहीं एक पुरुष जिसकी उम्र 35 साल की है वो सालिमपुर का है। सबकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। बता देें पटना के खाजपुरा इलाके से तीन मरीज और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें दो महिलाएं और 57 साल का एक पुरुष शामिल है। इसके साथ ही बिहारशरीफ की एक 26 साल की महिला और पूर्वी चंपारण का एक 25 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
पटना की महिला मिली थी पॉजिटिव, बन रही कोरोना चेन
पटना के खाजपुरा में आज जो आठ पीड़ित मिले हैं, उनमें से छह उसी महिला के परिवार के और आसपास के हैं। जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव मिली महिला मरीज के घर से 300 मीटर की दूरी पर ही ज्यादातर नए मरीजों का घर है। सबसे बड़ी बात ये है कि पूर्व में जो महिला मरीज पॉजिटिव पायी गई थी और उसके घर के आसपास के पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया था। फिर में बाद में उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई थी।
पूर्वी चंपारण में भी कोरोना ने दस्तक दे दी, मिला पहला मरीज
जिले के फेनहारा प्रखंड के गवंद्री गांव का 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक चार दिन पहले अपने फुफेरे भाई व एक ग्रामीण के साथ मुंबई से शिवहर जिले के गढ़वा गांव पहुंचा था। युवक मुंबई में टोपी बनाने का काम करता था। तीनों को यहीं पर क्वारंटाइन कर दिया गया था। युवक को स्क्रीनिंग और इलाज के बाद घर भेज दिया गया था। जब बीमारी बढ़ी तो युुुुवक इलाज के लिए पटना गया। वहीं जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसकी सूचना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
बिहारशरीफ का कोरोना करियर मरीज को अस्पताल से मिली छुट्टी
वहीं बुधवार को बिहारशरीफ के महताब की अंतिम जांच रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि उसके दो बच्चे, भाई राजगीर में क्वॉरेंटाइन हैं वहीं महताब की पत्नी, उसके भाई की पत्नी, उसके पिता, पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मेवासा हलवाई गली निवासी उसके ससुर और दो भतीजे एनएमसीएच में अभी पॉजिटिव होकर भर्ती है।

You may have missed