September 17, 2025

वैशाली में कलयुगी बेटे ने मां को कर दिया टुकड़े-टुकड़े, सनसनी

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में सोमवार की रात एक कलयुगी बेटे ने मां की धारदार हथियार से टुकड़े-टुकड़े कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में मामूली बात को लेकर तैश में आए कलयुगी बेटे ने मां की ही जान ले ली। मंगलवार की सुबह जब आसपास के लोग घर के अंदर पहुंचे तो माजरा देखकर आवाक रह गए। देखा कि महिला के शव के हिस्से घर में इधर-उधर पड़े थे। घटना की सूचना पाकर पहुंची सोनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने आरोपित अमन कुमार सिंह उर्फ गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका सुनैना देवी (72) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार अमन के पिता डीवीसी में कार्यरत थे। पिता की मृत्यु के बाद मां को पेंशन मिलती थी। पेंशन से ही परिवार चलता है। अमन घर में ही रहता था। बेटे और मां के बीच आए दिन बहस हुआ करती थी। सोमवार की रात भी दोनों किसी बात को लेकर भिड़ गए थे। जिसके बाद बेटे ने तैश में आकर मां की जान ले ली।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला मामूली बात को लेकर हत्या करने का प्रतीत होता है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस बाबत सोनपुर के थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अमन कुमार सिंह उर्फ गौतम कुमार स्व. बृजभूषण सिंह का पुत्र है। उसके दो भाई दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। लॉकडाउन के कारण वे दिल्ली में ही रह रहे हैं। अमन मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

You may have missed