September 18, 2025

परसा बाजार थाना कैम्पस को सकरैचा मुखिया ने कराया सैनिटाईज

फुलवारी शरीफ। मंगलवार को सकरैचा पंचायत मुखिया सह जदयू सेवा दल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जदयू मगध प्रमंडल प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने परसा बाजर थाना परिसर और उसके सभी कमरों को सैनिटाईज करवाया। मुखिया संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आज लॉक डाउन की संकट की स्थिति में भी पुलिस कर्मी आम जनता के सुरक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर दिन-रात सेवा करने में लगे हैं। ऐसे में उन्होंने परसा थाना में रहने वाले पुलिस कर्मियों के कमरों और थाना परिसर को सैनिटाईज कराकर पुलिस कर्मियों का मनोबल बढाने का प्रयास किया है, साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया है। इस दौरान नवीन पासवान, विनोद पासवान, ललित यादव सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।

You may have missed