September 18, 2025

परसा के पलंगा मुसहरी में दो पक्षों में मारपीट, पथराव

फुलवारी शरीफ। पलगा गंज पर महादलित टोला में दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। मौके पर पहुंची परसा बाजार थाना की पुलिस ने लोगों को शांत कराया और दोनों पक्षों से दो-दो लोग को पकड़कर थाने ले आई। मारपीट का कारण मुसहरी में शराब पीने जाने के दौरान छेड़खानी बताया जा रहा है।
मुसहरी के लोगों का कहना है कि साधु यादव द्वारा एक 16 वर्षीय के लड़की के साथ छेड़छाड़ के विरोध करने पर महिला को पीट दिया गया। जब महिला की पिटाई का विरोध हुआ तो दूसरे पक्ष अपने समर्थको के साथ जमा होकर महिला के पति दीना मांझी को मारपीट कर सिर फाड़ दिया। इतना ही नहीं घर में घुसकर टीवी सहित सभी सामान तहस-नहस कर दिया। इसके विरोध में मुसहरी के लोग एकत्रित होकर बदमाशों का विरोध किया तो दोनों ओर से पथराव होने लगा। पथराव में कई लोगों को चोटें आयी है।
घटना की जानकारी मिलने पर भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष साधु शरण प्रसाद, ललीन पासवान, छोटु मांझी, वरिष्ठ नेता कामरेड शरिफा मांझी जांच करने पहुंचे। माले नेताओं ने कहा कि दबंग लोग महादलित परिवार की लड़की के साथ छेड़खानी किया और फिर महिला सहित पति की पिटाई किया है। इसके विरोध में सभी लोग जुटे तो पथराव की घटना हुआ। पुलिस महादलित परिवार के लोगों को भी मारपीट करने वालों के साथ पकड़ कर थाना ले गयी। माले नेताओं ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने जाते-जाते एक लड़की को उठा ले जाने की धमकी भी दिया है। माले नेताओं ने इसके अलावा सलारपुर में परसा बाजार थाना पुलिस पर छापेमारी के नाम पर मारपीट व सामान फेंक देने का भी आरोपों लगाया है।
उधर, परसा बाजार थानेदार संजय प्रसाद ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट हुई है। दो-दो लोगो को पकड़ा गया है। इस मामले में किसी पक्ष ने कोई आवेदन अभी तक नहीं दिया है। पुलिस मारपीट और पथराव करने वालों की पहचान कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने छेड़खानी की घटना से साफ इंकार करते हुए कहा कि छेड़खानी हुई है तो मामला दर्ज कराया जाना चाहिए। पुलिस उसके आधार पर कार्रवाई करेगी।

You may have missed