September 17, 2025

खबरें फतुहा की : पीडीएस दुकानदारों को कोरोना का डर, राशन के लिए हंगामा, सफाईकर्मियों को पीटा

पॉस मशीन पर अंगूठे लगाए जाने से पीडीएस दुकानदारों को सताया कोरोना का डर
फतुहा। पॉस मशीन पर उपभोक्ताओं के अंगूठे का निशान लगाए जाने पर पीडीएस दुकानदारों में कोरोना का डर सताने लगा है। पीडीएस दुकानदारों ने आक्रोश जताते हुए नियम बदलने की सरकार से मांग की है। पीडीएस दुकानदार की माने तो कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के ख्याल से तथा सोशल डिस्टेंस कायम करने के उद्देश्य से अंगूठे की निशान लगाने वाली प्रकिया पर शुरू में पाबंदी लगा दी थी। लेकिन अब यह पाबंदी अधिकारियों के निर्देश पर हटा दिया गया है। इस स्थिति में दुकानदारों व उपभोक्ताओं के बीच कोई सोशल डिस्टेंस नहीं रह पाएगा और न ही कोरोना से बचाव हो पाएगा। पीडीएस दुकानदारों ने फिलवक्त पॉस मशीन पर अंगूठे लगाए जाने पर पुन: पाबंदी लगाए जाने की मांग की है ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।

कैंसिल लाल कार्डधारकों ने राशन के लिए किया हंगामा
फतुहा। जेठुली में रद्द लाल कार्डधारकों ने मंगलवार को राशन के लिए हंगामा किया। लोग सड़क पर उतर गए। जैसे ही इसकी जानकारी एमओ रंजीता वर्मा व बीडीओ मृत्युंजय कुमार को हुई वैसे ही जेठुली पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि पुराने लाल कार्ड को वर्ष 2017 में ही रद्द कर दिया गया था। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ वैसे भी कार्ड को रद्द कर दिया गया है, जिन्हें अभी तक आधार कार्ड से जोड़ा नहीं गया है। उन्होंने हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं को बताया कि राशन के लिए जैसे ही वरीय अधिकारियों का निर्देश आएगा, वैसे ही आप लोगों को सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर को चले गए।

असामाजिक तत्वों ने सफाईकर्मियों को पीटा
फतुहा। मकसूदपुर में असामाजिक तत्वों ने सफाईकर्मियों की पिटाई कर दी है। इस संबंध में पीड़ित सफाईकर्मियों टुनटुन रविदास व धर्मेंद्र दास ने थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सफाई कर्मियों ने आरोपियों पर मारपीट के दौरान पैसे छीनने का भी आरोप लगाया है। बताया जाता है कि दो पीड़ित सफाईकर्मी कोरोना संक्रमण से बचाव योजना के तहत मकसूदपुर के एक वार्ड में सफाई का काम कर रहे थे, तभी गांव के ही दो बदमाश दोनों को गंगा नदी की ओर ले गए तथा मारपीट की। शोर सुनकर जब ग्रामीण जुटे तो दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed