सरकारी कर्मचारियों के आने-जाने की व्यवस्था करे नीतीश सरकार : कांग्रेस

पटना। कांग्रेस ने बिहार सचिवालय, पटना कलेक्ट्रिएट एवं अन्य स्थानीय सरकारी कार्यालयों के खुलने का स्वागत किया है लेकिन सचिवालय एवं अन्य स्थानीय कार्यालयों, विश्वविद्यालय एवं कालेज कार्यालय के कर्मचारियों को कार्यालय में पहुंचने के लिये आवागमन की व्यवस्था करने की मांग की है।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने कहा कि इन कार्यालयों के कर्मचारी, मोकामा, हाजीपुर, आरा एवं आस-पास के शहरों से रेल सेवा या बस से अपने कार्यालय पहुंचते हैं तथा अपने कार्यों का निष्पादन कर फिर अपने घर लौट आते हैं। वर्मा ने कहा कि अभी रेल सेवा लॉकडाउन के कारण बंद है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार इन कर्मचारियों के लिये लॉक डाउन के नियमों का पालन कर बिहार राज्य पथ परिवहन के बसों को चलाने की अविलंब व्यवस्था करें।
वर्मा ने राज्य सरकार से मांग की है कि पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्डों एवं मुहल्लों का युद्ध स्तर पर सैनिटेशन एवं ब्लींचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाये। अभी तक पटना नगर निगम के अधिकांश वार्डों में सैनिटेशन एवं छिड़काव का कार्य नहीं किया गया है।
