September 17, 2025

उपलब्धि : मोस्टवांटेड शार्प शूटर छोटुवा साथियों के साथ गिरफ्तार, कारबाइन और करीब चार दर्जन जिंदा कारतूस बरामद

भागलपुर। पुलिस के सिर का दर्द बना मोस्टवांटेड शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह उपलब्धि एसटीएफ के हाथ लगी है। एसटीएफ ने बिहार के मोस्टवांटेड शार्प शूटर को धर दबोचा है। बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया का मोस्टवांटेड शार्प शूटर पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटुवा को एसटीएफ ने नवगछिया-मधेपुरा की सीमा पर गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की कार्रवाई में छोटुवा के साथ उसके गिरोह के दो सहयोगियों को पुलिस कारबाइन और करीब चार दर्जन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि एसटीएफ आईजी ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आतंक का पर्याय नवगछिया के गोपालपुर लतरा निवासी मोस्टवांटेड शार्प शूटर पुरुषोत्तम कुमार को एसटीएफ ने नवगछिया-मधेपुरा की सीमा पर उसके तीन सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया, साथ ही पुलिस कार्बाइन और करीब चार दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किया है। बताया जाता है कि शार्प शूटर छोटुवा पर दर्जन भर से ज्यादा हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। इसी साल अप्रैल में गोपालपुर स्थित लतरा गांव में राजभर यादव हत्याकांड में छोटुवा मुख्य आरोपित है। वह नवगछिया के जिला पार्षद सदस्य गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय की हत्या, नवगछिया के बाहुबली विनोद यादव की हत्या में भी वांछित है।
बताते चले कि सोनू राय की हत्या पिछले साल अक्टूबर में गोली मार कर दी गयी थी। इसी के बाद नवगछिया एसपी ने छोटुवा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव भेजे जाने के उपरांत मुख्यालय ने शूटर छोटुवा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। छोटुवा को साल 2017 के मार्च में भागलपुर के तत्कालीन एसएसपी ने एसटीएफ के सहयोग से नाथनगर से भारी संख्या में हथियार के साथ दबोचा था। इसके बाद वह जेल से फरार हो गया था।

You may have missed