September 17, 2025

बिना परिणाम की परवाह किए कुछ लोग इस महामारी में भी राजनीति कर रहे हैं : मंत्री

पटना। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि लॉकडाउन के बीच कोटा से छात्रों को बुलाने की वकालत करने वालों को यूपी से सबक लेना चाहिए। कोटा से सरकारी बस के जरिए यूपी के गाजीपुर लौटी एक छात्रा में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। छात्रा की रैपिड जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उस बस से आए सभी 25 छात्र-छात्राओं, दो पुलिसकर्मियों और चालक और उसके सहयोगी को क्वारंटाइन किया गया है। पता नहीं और कितने बच्चे संक्रमित हुए होंगे। बता दें नवादा के भाजपा विधायक द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए कोटा से अपने बच्चे को सड़क मार्ग से बिहार लाए जाने को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। विधायक के बच्चे कोटा में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और लॉक डाउन के कारण फंसे हुए थे।
मंत्री ने कहा कि बिना परिणाम की परवाह किए कुछ लोग इस महामारी में भी राजनीति कर रहे हैं। उन्हें जनता माफ नहीं करेगी। कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। देश के दूसरे हिस्से में रह रहे राज्य के हरेक नागरिक की चिंता कर रहे हैं। कोटा में रह रहे छात्र-छात्राओं को वहीं पर रहने की सलाह उन्हीं के हित में है। अभिभावक भी इस बात को समझ रहे हैं कि इस समय सफर करना उनके बच्चों के हित में नहीं है, लेकिन कुछ लोग राजनीति के फेर में पूरे अभियान को पटरी से उतारने की कोशिश में लगे हैं। उनकी चाल को अभिभावक भी समझ रहे हैं।

You may have missed