September 18, 2025

कोटा से मसौढ़ी पहुंची छात्रा को लेकर प्रशासन परेशान, 34 लोगों को किया गया मुक्त

एक संदिग्ध की हुई जांच, क्वारंटाइन में रहने की सलाह
मसौढी। सोमवार को मेडिकल टीम ने गया से आए एक संदिग्ध की जांच की। हालांकि जांच में उसमें कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया और उसे होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई। इधर कोटा से लौटी एक छात्रा को लेकर प्रशासन परेशान रहा। वह यह पता करने में लगा है कि पूरे देश में लॉक डाउन के बावजूद छात्रा आखिर कोटा से मसौढ़ी कैसे पहुंच गई।

जांच के बाद 34 लोगों को किया गया मुक्त, अब 191 लोग हैं क्वारंटाइन
मसौढी। मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद बीते दिनों से चिकित्सकों की सलाह पर एहतियातन होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों में से सोमवार को 34 लोगों की जांच की गई और उनमें सामान्य लक्षण पाया गया। उसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि आठवें दिन सोमवार को होम क्वारंटाइन के 34 लोगों की जांच की गई। उनमें से किसी में भी कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया। इस कारण उन्हें कोरोना से मुक्त होने का प्रमाण पत्र देकर होम क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया। साथ ही उन्हें भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि बीते आठ दिनों में कुल 341 लोगों को होम क्वारंटाइन से मुक्त किया जा चुका है और अब केवल 191 लोग ही होम क्वारंटाइन में रह गए हैं और चरणबद्ध ढंग से उनकी भी जांच की जाएगी।

You may have missed