September 17, 2025

एक माह बाद जल संरक्षण और लघु सिंचाई की 1400 परियोजनाओं पर काम शुरू

पटना। लॉक डाउन के कारण पिछले एक माह से बंद परियोजना को गति देने का काम सोमवार से प्रारंभ हो गया। सोमवार के बिहार में सरकारी कार्यालय खुलने के बाद केंद्र सरकार के गाईड लाईन के अनुसार जल संरक्षण और लघु सिंचाई की 1400 परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया।
इन परियोजनाओं के शुरू होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। वहीं कामगारों की परेशानी भी काफी हद तक कम होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगी। बता दें परियोजनाओं के बंद होने से किसान काफी परेशान थे। उनके समक्ष अपने खेतों की सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। खासकर खरीफ के फसल की सिंचाई के पूर्व इन परियोजनाओं के पूरा न होने की स्थिति में उन्हें परेशानी हो सकती थी। लॉकडाउन के कारण वे इनके पूरा होने को लेकर सशंकित थे।
विभाग के अपर सचिव गोपाल मीणा ने बताया कि जल जीवन हरियाली को लेकर सारी योजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा करने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर काम हो रहा है। इस संबंध में 18 अप्रैल को ही सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता और योजना से जुड़े एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं। इस समय पंचायतों में जल जीवन हरियाली के तहत तालाब, आहर-पईन आदि का निर्माण हो रहा है। मीणा ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में जल संरक्षण और जल संचय के लिए गारलैंड ट्रेंच बनाया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है। यह पहाड़ों के निचले इलाके में उनके संरक्षण के लिए बनाया जाने वाला मालारुपी नाला है। यह पानी की किल्लत को दूर करने में सहायक है।

You may have missed