September 17, 2025

यूपी सीएम के पिता के निधन पर नीतीश-तेजस्वी व मांझी ने जताई शोक संवेदना

पटना। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत अनेक नेताओं ने गहरी संवेदना जताई है।
सीएम नीतीश ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने भी शोक व्यक्त किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि ईश्वर परिजनों को इस शोक की घड़ी में शोक सहने की शक्ति दे।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने जताया शोक। मांझी ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पितृशोक पर कहा कि ईश्वर उनके शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

You may have missed