September 17, 2025

फतुहा : जनप्रतिनिधियों को ऐसे मिला जवाब, पत्नी ने खोली पति के कारनामों की पोल

जनप्रतिनिधियों को ऐसे मिला जवाब : छात्रों ने चंदा कर गांव को किया सेनेटाईज्ड

फतुहा। जब कोरोना से बचाव के लिए जनप्रतिनिधियों ने गांव में कुछ नहीं किया तो छात्रों की एक टीम ने आपस में चंदा कर पूरे गांव को सेनेटाईज्ड करने की ठान ली। यह मामला नरैना गांव की है, जहां पांच छात्र रविकांत कुमार, मनीष कुमार, सोनू कुमार, पप्पू कुमार व पिंटू कुमार ने आपस में चंदा कर सेनेटाईज्ड के लिए केमिकल खरीदा। इसके बाद किसान मशीन से पूरे गांव में घूम घूम कर सेनेटाईज्ड करना शुरू किया। सेनेटाईज्ड करने के दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस अपनाने की भी अपील की।

पत्नी ने शराबी धंधेबाज पति के कारनामों की खोली पोल
फतुहा। रानीपुर गांव की एक महिला ने आजिज आकर अपने शराबी धंधेबाज पति के कारनामों की पोल खोल दी। सोमवार को महिला ने फोन पर सारी सूचनाएं पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस उसके घर पहुंची तथा घर से 50 लीटर देसी शराब बरामद कर लिया। साथ ही महिला की सूचना पर एक कट्टा भी बरामद कर लिया, जिससे वह हमेशा अपने पत्नी को भयभीत रखता था। हालांकि पुलिस को देखते ही उसका पति फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस ने पत्नी निशा देवी के बयान पर उसके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

You may have missed