September 17, 2025

बिहार के सरकारी कार्यालयों में लौटी रौनक, ई-कामर्स की सेवा लेने लगे लोग

पटना। कोरोना संक्रमण को लेकर लगे देशव्यापी लॉकडाउन के करीब चार हफ्ते बाद सोमवार को सरकारी कार्यालयों में रौनक लौटती नजर आयी। केंद्र सरकार के गाईड लाईन के अनुसार कार्यालयों में काम हो रहा है। पटना के विश्वसरैया भवन के मुख्य गेट पर कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सोशल डिस्टेंस को ध्यान रखते हुए कार्यालयों में सामान्य कामकाज का संचालन पहले की तरह शुरू हो गया है। राजधानी पटना के साथ सिवान, बक्सर, नालंदा और वैशाली समेत बिहार के अन्य जिलों में भी चहल-पहल दिखाई दी। ई-कामर्स सेवा शुरू होने के कारण लोग जरूरत के सामानों की बुकिंग करते भी दिखे।
वैशाली: पूर्व मध्य रेल कार्यालय खुला
पूर्व मध्य रेल कार्यालय हाजीपुर भी सोमवार से खुल गया है। अभी सभी विभागों के अधिकारियों के अलावा 30 प्रतिशत कर्मचारियों को आफिस आने की इजाजत दी गई है। मुख्य गेट पर ही रेलवे के स्वास्थ्य विभाग की ओर से थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उसके बाद आरपीएफ उनके आई कार्ड और मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप की जांच कर रही है। इसके बाद ही कर्मचारियों को आॅफिस के अंदर आने की इजाजत दी जा रही है।
सिवान: सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल


कोरोना के मरीजों के लिए चर्चा में रहे सिवान में प्रशासन की सख्ती और लोगों की सतर्कता की वजह से हालात बदल गए हैं। यहां के 29 में से 17 मरीज ठीक हो चुके हैं। सिवान में सोमवार को सरकारी कार्यालय, सदर अस्पताल का ओपीडी, बैंक खुल गए हैं। बैंक आफ इंडिया की सीएसपी शाखा चैनपुर में पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुटी दिखी। लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
नालंदा: जरूरी दुकानें खुलीं
सोमवार को बिहारशरीफ में सुबह से जरूरी सामानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहीं। पुलिस जगह-जगह कैंप कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का सख्त निर्देश देती नजर आयी। बता दें कोरोना संक्रमण को लेकर नालंदा जिला चर्चा में है। यहां मरीजों की संख्या 11 हो गई है। एक दिन पहले रविवार को ही चार डॉक्टर समेत चार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ऐसे में प्रशासन की सख्ती बरकरार है।

You may have missed