राजधानीवासियों को राहत : खाजपुरा की रहने वाली महिला मरीज की रिपोर्ट आयी निगेटिव

पटना। राजधानीवासियों के लिए राहत वाली खबर आयी है। पटना के राजाबाजार स्थित खाजपुरा की रहने वाली महिला मरीज की रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आयी है। बताया जाता है कि खाजपुरा की रहने वाली महिला जिसे पटना एम्स ने कोरोना की जांच में पॉजिटिव बताया था, आज उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है। पहले सिविल सर्जन की टीम ने उसकी कोविड-19 की जांच के लिए नमूना लिया बाद में एनएमसीएच की टीम ने भी नमूना लिया था। दोनों ही नमूने निगेटिव पाए गए हैं। शनिवार को उक्त 32 साल की महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गई था। इसे सांस लेने में तकलीफ थी, जिसकी वजह से उसे पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। उसके बाद प्रशासन ने तुरंत ऐतिहाति कदम उठाते हुए इलाके को सील कर दिया था और सड़क पर सब्जी बेचने पर रोक लगा दी गई है।
बता दें पटना के राजा बाजार स्थित खाजपुरा की रहनेवाली इस महिला का पति एटीएम कैशवैन का ड्राइवर है। इस महिला की न कोई ट्रैवल हिस्ट्री है, ना ही यह किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आई थी। आज रिपार्ट निगेटिव आने के बाद राजधानी के लोगों ने राहत की सांस ली है। बिहार में कोरोना के अब तक 96 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
