September 17, 2025

एम्स पटना में 72 स्क्रीनिंग, दो संदिग्ध व आइसोलेशन वार्ड में 8 भर्ती

फुलवारी शरीफ। शनिवार को पटना एम्स में 72 लोगों का कोरोना के संदेह में फ्लू स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें दो लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच के लिए भेजा है। एम्स के नोडल आफिसर डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में कुल आठ मरीज भर्ती हैं, जिनकी पल-पल की स्वास्थ्य की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

810 घरों को किया गया सेनेटाईज
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स के आसपास के इलाके के गांवों में लगातार घरों का डोर टू डोर चल रहे सैनीटाईजिंग अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को फुलवारी शरीफ के फुलिया टोला, छेदी टोला स्लम बस्ती, लहियारचक के कुल 810 घरों के सेनेटाईजिंग का काम पूरा कर लिया। सीएचसी फुलवारी शरीफ की मैनेजर शिप्रा चौहान ने बताया कि अब तक सात हजार से अधिक घरों को सेनेटाईज किया जा चुका है। वहीं पीएचसी में पांच लोगों का सैम्पल लिया गया है जबकि मैनपुर अंडा व कुरथौल के चार लोगों की स्क्रीनिंग भी की गयी है।

You may have missed