September 17, 2025

निजी नर्सिंग होम की नर्स को पॉपुलर नर्सिंग की नर्स के संदेह में भेजा गया जांच के लिए

फुलवारी शरीफ। परसा बाजार थाना के खैरा टाली में एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स को लेकर आसपास के इलाके में अफवाह उड़ गयी कि यह नर्स पॉपुलर नर्सिंग होम में ही काम करती थी। इसके बाद नर्स के घर के आसपास के लोगों ने परसा बाजार थाना को खबर कर दिया। मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे थानेदार संजय कुमार ने नर्स और उसके परिवार वालों से पूछ्ताछ किया तो पता चला कि वह रामलखन पथ के पास ही दूसरे निजी नर्सिंग होम में काम करती है। थानेदार ने बताया कि एहतियात के तौर पर महिला नर्स को जांच के लिए पाटलिपुत्रा भेजा गया है।

You may have missed