निजी नर्सिंग होम की नर्स को पॉपुलर नर्सिंग की नर्स के संदेह में भेजा गया जांच के लिए

फुलवारी शरीफ। परसा बाजार थाना के खैरा टाली में एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाली नर्स को लेकर आसपास के इलाके में अफवाह उड़ गयी कि यह नर्स पॉपुलर नर्सिंग होम में ही काम करती थी। इसके बाद नर्स के घर के आसपास के लोगों ने परसा बाजार थाना को खबर कर दिया। मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे थानेदार संजय कुमार ने नर्स और उसके परिवार वालों से पूछ्ताछ किया तो पता चला कि वह रामलखन पथ के पास ही दूसरे निजी नर्सिंग होम में काम करती है। थानेदार ने बताया कि एहतियात के तौर पर महिला नर्स को जांच के लिए पाटलिपुत्रा भेजा गया है।
