दूसरे जिलों से आए दस संदिग्धों की हुई जांच, 31 को किया गया मुक्त

दूसरे जिलों से आए दस संदिग्धों की हुई जांच, होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह
मसौढी। बीते दिनों दूसरे जिलों से आए दस संदिग्धों की जांच शनिवार को मेडिकल टीम ने की।इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि जांच किए गए दस संदिग्धों में से किसी में किसी प्रकार का कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया, लेकिन एहतियातन उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई।

क्वारंटाइन में रह रहे 31 लोगों को किया गया मुक्त
मसौढी। मेडिकल टीम द्वारा जांच के बाद बीते दिनों से चिकित्सकों की सलाह पर एहतियातन होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों में से शनिवार को 31 लोगों की जांच की गई और उनमें सामान्य लक्षण पाया गया। उसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ. रामानुजम ने बताया कि छठे दिन शुक्रवार को होम क्वारंटाइन के 31 लोगों की जांच की गई। उनमें से किसी में भी कोई विशेष लक्षण नहीं पाया गया। इस कारण उन्हें कोरोना से मुक्त होने का प्रमाण पत्र देकर होम क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया।