September 17, 2025

पटना : लॉकडाउन के कारण पति-पत्नी के रिश्तों में टूट, पति ने रचायी पे्रमिका से दूसरी शादी

पालीगंज। पूरे देश में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से पटना जिला से पति-पत्नी के रिश्तों में टूट का नया मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। एक महिला अपने मायके गई थी और लॉकडाउन घोषित होने की वजह से वो अपने पति के घर नहीं लौट सकी। पति के बुलावे के बाद भी जब महिला नहीं आई तो पति ने प्रेमिका से दूसरी शादी रचा ली। हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के भरतपुरा निवासी धीरज कुमार की शादी कुछ साल पहले अरवल के करपी थाना क्षेत्र के पुराण में हुई थी। धीरज की पत्नी किसी काम की वजह से कुछ दिन पहले अपने मायके गई हुई थी कि इसी दौरान पीएम मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई, जिसकी वजह से पत्नी वापस अपने पति के घर भरतपुरा नहीं आ सकीं। इस बीच धीरज ने अपनी पत्नी को वापस आने का दवाब बनाया, लेकिन वह आने में असफल रही। इसी बात से गुस्साए धीरज कुमार ने दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया और उसने खिरीमोड़ थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर में अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी रचा ली।
इस बात की जानकारी जैसे ही धीरज की पहली पत्नी को हुई तो उसने दुल्हिन बाजार थाने में शिकायत दर्ज करा दी। अपने पति की दूसरी शादी की जानकारी पाते ही पहली पत्नी ने अपने पति और ससुर पर दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए दुल्हिनबजार थाने में मामला दर्ज कराया है। महिला की शिकायत पर दुल्हिनबजार पुलिस ने पति धीरज कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया। इसी के बाद गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।

You may have missed