फतुहा : दुकानों के खुलने के पहले ही बाजार में पहुंची पुलिस

फतुहा। कच्ची दरगाह में लॉक डाउन के लगातार उल्लंघन की शिकायत मिलने के बाद नदी थाना पुलिस दुकानों के खुलने के पहले ही बाजार में पहुंच गई। नतीजा यह रहा कि दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार सहम गए और धीरे-धीरे दुकान छोड़कर चले गए। वाहनों की संख्या भी नगण्य हो गई। सुबह के सात बजते ही पूरा कच्ची दरगाह बाजार में सन्नाटा पसर गया। पीपा पुल पर भी इक्का-दुक्का वाहन को छोड़कर अन्य कोई भी वाहन नही चले। कच्ची दरगाह बाजार लॉक डाउन में तब्दील हो गया।
