September 17, 2025

टेम्पो से गिरे युवक की मौत, परिजन ले गये शव

फतुहा। बुधवार को पुनपुन पुल के पास शव यात्रा में शामिल एक युवक टेम्पो से गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जब तक उस टेम्पो पर सवार शव यात्रा में शामिल यात्री कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसी टेम्पो से लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए चले गए। मृतक की पहचान नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के ढिवरा पर निवासी भुनेश्वर मांझी के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक अपने गांव की ही एक वृद्ध चाची तेतरी देवी का अंतिम संस्कार करने के लिए शव यात्रा में शामिल हो थरथरी से फतुहा श्मशान घाट आ रहा था। यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंची।

You may have missed