September 17, 2025

पीडीएस दुकानों पर चावल को देख उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

फतुहा। बुधवार को भी पीडीएस दुकानों पर खराब चावल की आपूर्ति को लेकर नगर परिषद के अंदर कई केन्द्र पर गहमागहमी बनी रही। वार्ड 12 में भी पीडीएस दुकान पर खराब चावल की आपूर्ति किए जाने पर उपभोक्ता भड़क गए और हंगामा करने लगे। लोग पीडीएस दुकानदार पर फ्रेश चावल देने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ते देख वार्ड पार्षद दीपक कुमार पीडीएस दुकान पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया तथा राज्य सरकार के गोदाम से दूसरे चावल की आपूर्ति तत्काल करवाया। बुधवार को इस तरह की शिकायत अन्य पीडीएस दुकानों पर भी रही।

पीडीएस दुकानों पर कई पर्यवेक्षक हुए नियुक्त
फतुहा। बुधवार को सरकार के निर्देश के बाद बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने नगर परिषद क्षेत्र के अंदर पीडीएस दुकानों पर राशन वितरण पर निगरानी रखने के लिए कई पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पर्यवेक्षक की नियुक्ति होते ही लोग अपने काम पर जुट गए। एक पर्यवेक्षक के अंदर दो से तीन पीडीएस दुकानों पर निगरानी रखे जाने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पर्यवेक्षकों में रामानुज कुमार, सोहन कुमार समेत कई लोग शामिल थे।

You may have missed