तेजस्वी के ट्वीट के बाद एक्शन में सरकार,जहानाबाद डीएम ने हेल्थ मैनेजर को किया निलंबित,दो डॉक्टर-चार नर्सों के विरूद्ध कार्रवाई

जहानाबाद।जहानाबाद में एक महिला का अपने मासूम बच्चे के शव के साथ सड़कों पर भटकने की वीडियो वायरल होने के बाद जहानाबाद जिलाधिकारी ने त्वरित एक्शन लेते हुए इस मामले के लिए जिम्मेदार हेल्थ मैनेजर को निलंबित कर दिया है।वहीं दो डॉक्टर एवं 4 नर्सों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार एंबुलेंस प्रभाग के सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई की गई है।उल्लेखनीय है कि कल जहानाबाद की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसे विभिन्न मीडिया साइटों तथा सोशल प्लेटफॉर्म पर स्पेस मिला था।उस वीडियो में एक महिला एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण अपने मासूम बच्चे के शव के साथ सड़कों पर भटकती हुई दिख रही थी।दरअसल डॉक्टरों ने इलाज के लिए उक्त महिला के तीन वर्षीय मासूम बच्चे को पटना रेफर किया था।एंबुलेंस उपलब्ध ना होने के कारण तथा लॉक डाउन तक के चलते महिला अपने पुत्र को इलाज हेतु कहीं नहीं ले जा सकी तथा सड़कों पर भटकते हुए ही बच्चे की मौत हो गई।इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था।विपक्ष के आवाज उठाने तथा मीडिया में खबरें चलने से सरकार सकते में आ गई।इतना हंगामा होने के बाद जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हेल्थ मैनेजर को निलंबित कर दिया।साथ ही उन्होंने अस्पताल के दो डॉक्टर तथा 4 नर्सों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए अनुशंसा कर दी है।
