September 16, 2025

पटना : पानी भरे पोखर से अधेड़ की लाश बरामद, सनसनी

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में ब्रह्मपुर के पास झाड़ियों में पानी भरे पोखर से एक अधेड़ की लाश बरामद होने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सड़े गले हालत में मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि शव करीब चार से पांच दिन पुराना लग रहा है, जिसका शरीर एकदम सड़ चुका था। सड़ा गला शव से काफी बदबू भी आ रहा था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव करीब 55 साल के अधेड़ व्यक्ति का लग रहा है।

You may have missed