बिहार : अभद्रता पर उतरे तब्लीगी जमात के लोग, आइसोलेशन सेंटर में नर्स से की अभ्रदता

सहरसा। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ाने के लिए जिम्मेदार माने जाने वाले तब्लीगी जमात के लोग अब अभद्रता पर उतर आए हैं। ये लोग कोरोना योद्वाओं के साथ भी अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे हैं, ऐसे लोगों पर सरकार को कार्रवाई करने की आवश्यकता है। अब नया मामला बिहार में सामने आया है। सहरसा सदर अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में तब्लीगी जमात के लोगों ने नर्सों के साथ अभद्रता की तथा उसकी तस्वीरें खींचीं। फिर, सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी भी दी। घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस ने हड़काया तब उनके होश ठिकाने आए। इसके बाद दो दिनों तक वे ठीक से रहे। बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर से छोड़ भी दिया गया। बता दें इसके पूर्व भी तब्लीगी जमात द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला विभिन्न राज्यों से सामने आ चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार सहरसा सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में तब्लीगी जमात के तीन कोरोना संक्रमण के संदिग्धों को भर्ती कराया गया था। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एक नर्स के साथ अभद्रता की तथा उसकी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी भी दे डाली। बताया जाता है कि अस्पताल में अभद्रता का यह सिलसिला एक घंटे से अधिक चला। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे नहीं माने।
मामला कोरोना व तब्लीगी जमात से जुड़ा होनें की वजह से अस्पताल प्रबंधन ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। इसके बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी व सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात नर्सों ने पुलिस अधिकारियों को घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आइसोलेशन वार्ड से आरोपितों के मोबाइल जब्त कर लिए तथा दोबारा ऐसा करने पर घर के बदले जेल भेजने की धमकी दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
तीनों अस्पताल से डिस्चार्ज, भेजे गए घर
अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल ने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में भर्ती जमातियों के खिलाफ नर्सों ने अभद्रता की शिकायत की थी। मामले की जांच पुलिस ने की। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों को कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।

You may have missed