December 10, 2025

15 अप्रैल से भारत में नहीं शुरू होगी ट्रेनें, रेलवे मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्टों का किया खंडन

file photo

CENTRAL DESK :  रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन के मद्देनजर 15 अप्रैल से किसी भी तरह की ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। रेल मंत्रालय ने तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को ख़ारिज करते हुए यह जानकारी दी है।
रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि लॉकडाउन के बाद भी लोगों को 15 अप्रैल से रेलवे की सुविधा मुहैया कराने की कोई योजना अभी नहीं बनाई गई है। लॉकडाउन के बाद यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में ऐसी कोई योजना जारी नहीं की गई है। यात्री सुविधाओं के बारे में अगर ऐसी कोई योजना बनती है तो इसके बारे में रेलवे की ओर से आधिकारिक जानकारी दे दी जाएगी।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय रेलवे में अपनी सुविधाओं को फिर से लॉक डाउन के बाद शुरू करने की बात चल रही है। ख़बरें हैं कि रेल प्रशासन ने ड्राइवर, गार्ड, स्टेशन मैनेजर और अन्य सभी कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भी भेज दिया है। वहीं रेल टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू किए जाने की खबरों का रेल मंत्रालय ने खंडन किया है।

You may have missed