September 18, 2025

ठेला की सवारी कर आगरा से पहुंचे फतुहा, जाएंगे कटिहार

फतुहा। गुरुवार को ठेला की सवारी करते हुए तीन प्रवासी लोग आगरा से फतुहा पहुंचे। आगे अभी करीब तीन सौ किलोमीटर की दूरी तय कर कटिहार व पूर्णिया के बार्डर स्थित अपने गांव जाएंगे। फतुहा पहुंचते ही चेकिंग प्वाइंट पर वार्ड पार्षद दीपक कुमार ने तीनों प्रवासी को खाने-पीने की सामग्री दिया तथा आगे के लिए रवाना किया। प्रवासी रामविलास सिंह की माने तो वे लोग राजस्थान के एक रिफाइनरी कंपनी में मजदूरी करते हैं। लॉक डाउन के बाद काम बंद कर दिया गया है। इसके बाद तीनों प्रवासी राजस्थान से पैदल आगरा पहुंचे और और वहां रह रहे गांव के ही एक परिजन से ठेला लेकर कटिहार के लिए रवाना हो गए।

You may have missed