December 8, 2025

कोरोना योद्धा पटना पुलिस के निशाने पर, वार्ड 21 के नगर निगम के ड्राइवर पर बरसाई लाठियां

पटना। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लागू है। लॉक डाउन का आज नौवां दिन है। इस दौरान पुलिस की अमानवीय चेहरा भी सामने आती रही है। जो लोग कोरोना योद्धा के तौर पर काम कर रहे हैं। पुलिस उन पर भी लाठियां बरसाने से नहीं चूक रही है। जिससे यही पता चलता है कि इन वर्दी वालों पर डीजीपी की अपील भी काम नहीं कर रही है। अब राजधानी पटना में एक नया मामला सामने आया है। पटना पुलिस ने पटना नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे ड्राइवर की धुलाई कर दी है। जबकि उक्त ड्राइवर ने अपना आईडेंटी कार्ड भी दिखाया लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी। यह वाक्या वार्ड नंबर 21 में गुरुवार की सुबह हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 21 के आर ब्लॉक स्थित मीठापुर पुल के पास फूल विक्रेताओं का जमघट लगा हुआ था। लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होते देख पटना पुलिस के जवान उन लोगों को मारना शुरू कर दिया। इस बीच वार्ड संख्या 21 में आउटसोर्सिंग पर पटना नगर निगम का कूड़ा वैन चलाने वाले ड्राइवर मिथिलेश कुमार वैन लेकर उधर से गुजर रहा था तो उसने गाड़ी रोक दिया ताकि वहां अगर कूड़ा पड़ा होगा तो उसे उठा लेंगे। फिर क्या था पुलिस वालों ने उक्त पटना नगर निगम के ड्राइवर पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। जिससे उसके बायें हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया है। उक्त ड्राइवर चितकोहरा का रहने वाला बताया जाता है। पीड़ित ड्राइवर मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना के बड़ा बाबू और वार्ड 21 की पार्षद पिंकी कुमारी मौके पर पहुंची। बड़ा बाबू ने 1000 रुपया और राशन-पानी दी है। उसने बताया कि बड़ा बाबू ने आश्वासन दिया है कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें बुधवार को पटना पुलिस ने अपने ही एक जवान की जमकर धुलाई कर दी थी। जिससे उक्त पुलिसकर्मी के सिर पर गंभीर चोटें आयी थी। उसने वीडियो जारी कर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से उक्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी अन्यथा इस्तीफा देने की बात कही थी।

You may have missed