फतुहा : गंदगी फैलाने वाले पर लगेगा जुर्माना

फतुहा। लॉकडाउन के दौरान सड़कों व गलियों में गंदगी फैलाने वालो की अब खैर नहीं है। नगर निकाय प्रशासन ने ऐसे लोगों पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने की बात कही है। इस बात की जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए नगर निकाय प्रशासन लगातार साफ-सफाई का काम चला रही है। लगातार शहर के अंदर केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। इस स्थिति में गंदगी फैलाना महामारी को बुलाना है। इस मौके पर पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय गोप, वार्ड पार्षद दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार मेहता समेत कई लोग मौजूद थे।
