September 18, 2025

दरोगा भर्ती की 26 अप्रैल को होने वाली मुख्य परीक्षा स्थगित, पिछले साल 22 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

पटना। कोरोना के संक्रमण के फैलने से बचने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दरोगा बहाली की परीक्षा स्थगित कर दी है। इस संबंध में आयोग के ओएसडी अशोक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा विज्ञापन संख्या 1-2019 के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा, सहायक अधीक्षक कारा एवं सहायक अधीक्षक कारा भूतपूर्व सैनिक के रिक्त पदों पर चयन हेतु संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित किया गया है। बता दें परीक्षा आगामी 26 अप्रैल को आयोजित की जानी थी लेकिन वर्तमान में कोरोना को ले लगाए गए लॉक डाउन के कारण प्रस्तावित मुख्य परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की जाती है। आगे स्थिति की समीक्षा के बाद परीक्षा की अगली तिथि घाषित की जाएगी।
बताते चले कि दारोगा भर्ती के लिए 2446 पदों पर होने वाली बहाली के लिए मुख्य परीक्षा अप्रैल में होनेवाली थी। इसमें प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में चयनित 50,072 परीक्षार्थी शामिल होनेवाले थे। जनवरी के आखिरी सप्ताह में पीटी का रिजल्ट जारी हुआ था और मुख्य परीक्षा अप्रैल में होने वाली थी। पिछले साल 22 दिसंबर को 36 जिलों के 495 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। पीटी में 5 लाख 85 हजार 829 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके बाद 27 जनवरी को परिणाम आ गया। इसमें पद की अपेक्षा 20 गुणा अधिक परीक्षार्थियों को चयनित किया गया है।

You may have missed