September 18, 2025

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता : पटना के तीन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

पटना। पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यू फोरलेन एनएच-30 स्थित नगरनौसा पुल खुसरूपुर पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों को हथियार, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त सभी अपराधी पटना जिला के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर न्यू फोरलेन एनएच-30 स्थित नगरनौसा पुल खुसरूपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों वीरेंद्र कुमार-45 वर्ष, पिता- सिताव राय, काला दियारा, थाना सालिमपुर, संतोष मांझी- 21 वर्ष, पिता राजकुमार मांझी, भूतनाथ नाला झोपड़पट्टी में रोड किनारे, थाना अगमकुआं और सत्येंद्र गिरी- उम्र 30 वर्ष, पिता वीरेंद्र गिरी, बस स्टैंड के पास, थाना- रामकृष्णा नगर, पटना को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 5 मोबाइल (लूट का), एक बोलेरो पिकअप (लूट का), एक मैजिक वाहन (लूट का) और छड़-सीमेंट (लूट का) बरामद किया गया है। बताया जाता है कि वीरेंद्र कुमार वर्तमान में जक्कनपुर थाना के पोस्टल पार्क के रोड नंबर 3 में रह रहा था। उक्त सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध खुसरूपुर थाना कांड संख्या 107/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है।

You may have missed