September 18, 2025

पूर्वी चंपारण में तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

पूर्वी चंपारण। बिहार में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ है। लोगों को घर से निकलने को मनाही है। इसके बावजूद कुछ लोग सरकार के आदेश को नहीं मान रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में नहाने के लिए निकली तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन के लोग भी पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी के तुरकौलिया के सेमरा भोला टोला में स्थित तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की मौत डूबने से हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ थानाध्यक्ष नवनीत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और शवों को तालाब से निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

You may have missed